एक ही ओवर में 4 बल्लेबाजों को पैविलियन भेजने वाले पहले गेंदबाज बने सिराज

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आज के मुकाबले में इतिहास रच दिया है। कोलंबो में खेले जा रहे एशिया कप के फ़ाइनल में मोहम्मद सिराज ने कुल 6 विकेट लिए है। (Siraj Spell Today Final Match) उन्होंने इस दौरान एक ही ओवर में चार विकेट झटके और श्रीलंका टीम की कमर तोड़ कर रख दी।
सिराज ने यह कमाल अपने दूसरी ओवर में किया। बता दे कि एक ही ओवर में चार विकेट लेने का कमाल करने वाले सिराज पहले भारतीय गेंदबाज है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम के महज दो बलबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाएं। भारतीय पेस आक्रमण के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजी पूरी तरह ध्वस्त हो गई। मोहम्मद सिराज ने 21 रन देकर 6 विकेट लिए। वही बुमराह को एक और हार्दिक पांड्या को तीन विकेट हासिल हुए। श्रीलंका की तरफ से कुशल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 17 रन बनायें।