सिंगर मीका सिंह ने दोहा के लग्जरी शोरूम में रुपए में किया पेमेंट, PM Modi को किया धन्यवाद

सिंगर मीका सिंह (Singer Mika Singh) इस समय कतर की राजधानी दोहा में हैं। उन्होंने दोहा से भारत के लिए एक बेहतरीन खबर शेयर की है और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) को रुपए को ग्लोबल ब्रांड बनाने पर धन्यवाद भी किया है। मीका सिंह ने दोहा एयरपोर्ट का एक वीडियो शेयर किया है और इस बात पर खुशी जताई है कि वे भारतीय रुपए में अपनी पसंदीदा चीजें खरीद पार रहे हैं। यह वीडियो दोहा एयरपोर्ट के लुईस वेटन आउटलेट का है, जहां मीका सिंह ने रुपए में पेमेंट किया है।
पीएम मोदी को किया धन्यवाद
मीका सिंह ने भारतीय रुपए में पेमेंट करने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा कि उन्होंने भारतीय करेंसी को ग्लोबल बनाने का काम किया है। मीका ने कहा कि अगर आप कतर यानि दोहा जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह अच्छी खबर आपके लिए है क्योंकि यहां भारतीय रुपए में पेमेंट को स्वीकार किया जा रहा है। यह जरूरी नहीं है कि आपके पास सिर्फ यूएस डॉलर ही होना चाहिए। यह देश भी अब भारतीय रुपए को कलेक्ट कर रहा है। दरअसल, हाल ही में पीएम मोदी ने भारतीय रुपए के ग्लोबलाइजेशन की पहल की है और कुछ देशों को इस बात पर राजी किया है कि वे भारतीय रुपए में भी ट्रेड करें।
ये भी पढ़ें: RCB vs MI: तिलक की पारी काम नहीं आई, बैंगलोर ने मुंबई को 8 विकेट से धूल चटाई