Punjab : 50,000 रुपए रिश्वत लेता SHO और उसका साथी विजिलेंस ब्यूरो ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

SHO arrested
Share

SHO arrested : राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की मुहिम के दौरान पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने कपूरथला जिले के फगवाड़ा सिटी थाने में एसएचओ के तौर पर तैनात इंस्पेक्टर जतिन्दर कुमार और उसके साथी जसकरन सिंह उर्फ जस्सा निवासी गांव बुर्ज हमीरा, ज़िला मोगा को 50,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने दी जानकारी

इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ्तारियां कुलविन्दर कौर निवासी गांव चाचोकी, फगवाड़ा द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर की गई है।

शिकायत कर्ता ने लगाए फर्जी केस लगाने के आरोप

और विवरण सांझा करते हुये उन्होंने बताया कि कुलविन्दर कौर ने विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुंच कर आरोप लगाया कि उक्त पुलिस कर्मियों ने मार्च में उसके लड़के हरशदीप, उसकी पत्नी आशिमा और साले अंश शर्मा को उस समय हिरासत में लिया था जब वह फगवाड़ा के एक स्थानीय होटल में खाना खा रहे थे। इसके उपरांत उसके पुत्र के विरुद्ध उक्त थाने में नारकोटिक ड्रग एंड साईकोट्रोपिक सबस्टांस एक्ट (एन. डी. पी. एस.) के अंतर्गत केस दर्ज किया गया था।

पत्नी और साले को केस से निकालने क बदले मांगी रकम

आरोप है कि इसके बाद उक्त पुलिस मुलाज़िम ने हरशदीप की पत्नी और साले को इस केस में शामिल न करने के बदले 50,000 रुपए रिश्वत की मांग की और शिकायतकर्ता ने दबाव में आकर उसे रिश्वत दे दी।

सामान के बदले भी मांगी रकम

उसने आगे दोष लगाया कि बाद में इंस्पेक्टर जतिन्दर कुमार ने हरशदीप का डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल फ़ोन, सोने की अंगूठी और सोने के कानों के स्टड्डों को केस के सबूतों में से निकालने के बदले अतिरिक्त 50,000 रुपए की मांग की। शिकायतकर्ता ने रिश्वत की रकम अदा की और सामान उसे वापस कर दिया गया।

खरीदे गए पौधों का भी करवाया भुगतान

शिकायतकर्ता ने आगे दोष लगाया कि उक्त इंस्पेक्टर ने उसके साथ बार-बार संपर्क किया और उसे तारा नर्सरी से ख़रीदे पौधों और गमलों के कुल 35,000-40,000 रुपए के बिलों का भुगतान करने के लिए कहा और शिकायतकर्ता ने रकम अदा कर दी।

पक्ष में चालान दायर करने पर भी रिश्वत की मांग

इसके इलावा, इंस्पेक्टर ने अदालत में उसके पुत्र के पक्ष में चालान दायर करने और मुकदमे और सबूतों में उसका समर्थन करने के बदले शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए की मांग की। यह सौदा 50,000 रुपए में तय हो गया। शिकायतकर्ता ने इसको रिकार्ड कर लिया और ब्यूरो के पास सबूत के तौर पर पेश किया।

जालंधर रेंज थाने में मुकदमा दर्ज

प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछा कर इंस्पेक्टर जतिन्दर कुमार और उसके साथी जसकरन सिंह को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 50,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस सम्बन्ध में विजिलेंस ब्यूरो के जालंधर रेंज थाने में मुकदमा दर्ज करके इस मामले की आगे जांच जारी है।

रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें : बिहार के CM नीतीश कुमार और राज्यपाल ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण को दी श्रद्धांजलि

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *