मध्य प्रदेश की नई सरकार में अपनी भूमिका पर Shivraj Singh Chouhan क्या बोले ?

Shivraj Singh Chouhan Statement: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. राज्य की नयी सरकार में अपनी भूमिका से जुड़े सवाल पर शिवराज ने कहा, “मेरी एक कार्यकर्ता की भूमिका रहेगी…मंत्रिमंडल बहुत संतुलित है.”
गौरतलब है कि शिवराज चौहान 18 सालों से मध्य प्रदेश सरकार का नेतृत्व कर रहे थे. इस बार भी बीजेपी के जीतने के बाद उनके मुख्यमंत्री बनने की संभावनाएं थीं. लेकिन आख़िर में बीजेपी ने मोहन यादव के हाथ में कमान सौंपी. बताया जाता है कि मोहन यादव का नाम खुद शिवराज सिंह चौहन ने ही सुझाया था.
मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने मंत्रिमंडल विस्तार में प्रह्लाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय जैसे केंद्रीय नेताओं को भी जगह दी है. कैलाश विजयवर्गीय ने इस मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.
Shivraj Singh Chouhan Statement: मोहन जी के नेतृत्व में राज्य का विकास करेंगे
उन्होंने कहा, “मेरा सौभाग्य है कि मैंने उमा जी के साथ, बाबू लाल गौर, शिवराज सिंह जी के साथ काम किया. और अब मोहन जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश का विकास करेंगे.” इस मंत्रिमंडल में वरिष्ठ और युवा नेताओं की मौजूदगी के मुद्दे पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा, “इस टीम में टेस्ट खिलाड़ी भी हैं और टी20 के खिलाड़ी भी हैं. ऐसे में बहुत संतुलित टीम बनी है. और अच्छा सेवा का सबको अवसर मिलेगा.”
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: सरकार में मंत्री बने प्रह्लाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय, किस-किसको मिली कैबिनेट में जगह?