
Shillong : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद पूर्वोत्तर भारत में हिंसा की घटनाओं में 73 फीसदी की कमी आई है। पूर्वोत्तर परिषद के 71 वें पूर्ण सत्र में शाह ने कहा कि 2004 से 2014 के दौरान 11 हजार से ज्यादा हिंसा की घटनाएं रिपोर्ट की गईं। उन्होंने कहा कि 2014 में पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद हिंसक घटनाओं में 73 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने शिलांग (Shillong) में उत्तर पूर्वी परिषद के 71वें पूर्ण सत्र में दावा किया कि 2014 से 2023 के बीच 3114 हिंसक घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज की गई।
अमित शाह ने क्या कहा?
अमित शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर में 2004 से 2014 के दौरान 11,121 हिंसक घटनाएं हुईं। सुरक्षाबलों की मौतें 71 प्रतिशत घटकर 458 से 132 हो गईं। आम नागरिकों की मौत के मामलों में 86 प्रतिशत गिरावट आई। उग्रवाद की घटनाएं भी उल्लेखनीय रूप से कम हुई हैं। पिछले 5 वर्षों में उग्रवादी गुटों के 8,900 से अधिक सदस्यों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला लिया है। उत्तर पूर्वी परिषद (एनईसी) की अहमियत को रेखांकित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा स्थापना के 50 वर्षों में एनईसी ने सभी राज्यों को नीति-संबंधी मंच मुहैया कराने का काम किया है। समस्याओं का समाधान बेहद सरल हुआ है।
12,000 किलोमीटर से ज्यादा सड़कों का निर्माण हुआ
शाह के मुताबिक, एनईसी गठन के बाद पिछले 5 दशकों में पूर्वोत्तर भारत में 12,000 किलोमीटर से ज्यादा सड़कों का निर्माण हुआ है। 700 मेगावाट के बिजली संयंत्र स्थापित किए गए हैं। शाह ने कहा कि 2016 में पीएम मोदी एनईसी के पूर्ण सत्र में आए थे। ये घटना इसलिए खास है क्योंकि 40 साल बाद देश का पीएम इस काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता कर रहा था।
यह भी पढ़ें – Ram Mandir: एक्सिस और HDFC Bank 22 जनवरी को रहेंगे बंद, सोमवार को न जाएं ब्रांच
Follow Us On : https://twitter.com/HindiKhabar