शाहरुख ने खोल दिया ये राज, कौन देता है Ask SRK सेशन में जवाब

Share

शाहरुख खान से अब तक कई फैंस ने आस्क एसआरके सेशन में सवाल किए हैं। लेकिन सबसे बड़ी कन्फ्यूजन जो फैंस को होती थी। वो ये कि क्या शाहरुख ही उनका जवाब देते हैं या फिर उनकी टीम। अब शाहरुख ने इसका जवाब दिया। शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह बीच-बीच में आस्क एसआरके सेशन रखते हैं। इस दौरान वह फैंस के प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक के सवालों के मजेदार जवाब देते हैं। अब क्योंकि यह तो सब जानते ही हैं कि एक्टर्स की अपनी सोशल मीडिया टीम होती है तो इसलिए फैंस को लगता था कि शाहरुख की टीम ही उनके सवालों का जवाब देती है।

कौन देता है जवाब

अब हाल ही में फैन इवेंट के दौरान शाहरुख ने इस पर कहा, ‘कई लोग मुझसे पूछते हैं कि आस्क एसआरके में आपके सवालों के जवाब क्या मेरी टीम देती है तो आपको बता दूं कि  ऐसा नहीं है। मैं ही सबके सवालों का जवाब देता हूं। देखिए जो काम की चीजें होती हैं उसके लिए मैं अपनी टीम की मदद लेता हूं। और उनसे रिक्वेस्ट करता हूं कि फिल्म को लेकर कुछ लिखें। लेकिन पर्सनल मामले में मैं खुद सोशल मीडिया पर लिखता हूं।’

शाहरुख की फिल्म डंकी

शाहरुख अब फिल्म डंकी में नजर आने वाले हैं। जिसकी झलक हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। इसमें उन माइग्रेंट्स की कहानी दिखाई गई है ,जो अपनी लाइफ को बेहतर बनाने के लिए विदेश जाते हैं। तब उनके लाइफ में क्या मुश्किलें आती हैं यही आपको फिल्म में देखने को मिलेगा। इस छोटे प्रोमो को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, एक सिंपल और रियल लोगों की कहानी जो अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं।

यह एक दिल छू लेने वाली स्टोरी है। जिसे एक शानदार लेखक ने लिखा है। इस जर्नी का हिस्सा बनना मेरे सौभाग्य की बात है। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नी, विकी कौशल, बोमन ईरानी लीड रोल में हैं। फिल्म को राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा।


ये भी पढे़ं-छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी का ऐलान, अगले पांच साल तक गरीबों को मिलता रहेगा फ्री अनाज