शाहरुख खान की ‘जवान’ ने मारी ‘ट्रिपल सेंचुरी’ , भारत के बाद अमेरिका में भी चला जादू

एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म जवान का जादू हर तरफ देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में शाहरुख खान और नयनतारा पहली बार एक साथ नजर आए हैं। दोनों की जोड़ी ने कमाल कर दिया है।फैंस फिल्म की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए नए रिकॉर्ड बना रही हैं। ऐसे में अब भारत के बाद अमेरिका में भी फिल्म ने इतिहास रच दिया है।

एटली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ अमेरिका में वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फिल्मों की लिस्ट के जगह बना ली है। शाहरुख खान की फिल्म इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। फिल्म ने पहले वीकेंड में 6.2 मिलियन डॉलर यानी 51.40 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर ‘जवान’ का सबसे अच्छा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन है।
‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। फिल्म इंडिया में बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है। ‘जवान’ ने अब 300 से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं फिल्म वर्ल्डवाइड भी 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म ने अपनी रिलीज के चौथे दिन 80.01 करोड़ कमा कर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इतिहास रच दिया है। भारत में फिल्म को एक फिल्म नहीं बल्कि एक त्यौहार की तरह फैंस ने देखा है और इसका जश्न भी मनाया है। हर तरफ इसको लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिला है। फिल्म रिलीज वाले दिन सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो सामने आए थे जिसमें देखा जा सकता है कि फैंस के बीच जवान का अलग नशा है, कोई शाहरुख की पूजा कर रहा है तो कोई उनके लुक को कॉफी करके घूम रहा है।
‘जवान’ एक बाप-बेटे की कहानी है जिसमें सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को उठाया गया है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा लीड एक्ट्रेस के रोल में हैं जिन्होंने एक पुलिसवाले का किरदार अदा किया है। वहीं ‘जवान’ में प्रियामणि, रिद्धि डोगरा और सान्या मल्होत्रा ने भी अहम किरदार अदा किए हैं। इसके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण का भी कैमियो है।