Shahjahanpur : नाला कवरिंग का 3.67 करोड़ का बजट बना, अतिक्रमण के कारण तान साल बाद भी काम अधूरा

Shahjahanpur
Shahjahanpur : शाहजहांपुर के मोहल्ला एमनजई जलालनगर में हयात खां की पुलिया से महिला थाना तक नाले को अभी तक बेद नहीं किया गया है। जिसका कारण है अवैध निर्माण। नाले के ऊपर कुछ लोगों ने मकान बना लिए हैं। अब अंतिम नोटिस पर भी न मानने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के तहत नगर निगम द्वारा वर्ष 2021-22 में इस नाले को ढकने का काम शुरू किया गया था, जो कि अभी पूरा नहीं हो पाया है। नाले के खुले होने से वहां रहने वाले लोगों और बच्चों का उसमें गिरने का खतरा बना रहता है तो वहीं जानवरों का गिरना तो आम बात हो गई है।
3.67 करोड़ का बजट
नाले को ढकने के काम के लिए पहले 2.15 करोड़ का बजट बनाया गया। मगर, काम जादा होने के कारण बजट कम पड़ गया। दोबारा मांग करने पर 1.52 करोड़ का बजट फिर से बनाया गया, लेकिन उसके बाद य़भी रिसी न किसी वजह से काम बीच में ही रुका हुआ है। जो कि कुल बजट 3.67 करोड़ रुपय का हो गया है।
नाला तीन जगह से करीब 300 मीटर तक खुला हुआ है। जिसके किनारे 16-17 मकान बने हुए होंगे। इनमें से जिन घरों का दर्वाजा नाले की तरफ खुलता है उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है। बच्चों के नाले में गिरने के खतरे की वजह से उन पर नजर रखनी पड़ती है।
नाले की दीवारों पर लोगों ने अवैध कबजा किया हुआ है। अतिक्रमण को हटवाने के लिए नगर निगम के कई बार नोटिस जारी किए, लेकिन उन सबका कोई असर नहीं हुआ। अधिकारियों ने मकान बनाने वालों को 1-2 दिन में आखरी नोटिस दिया जाएगा। जिसके बाद अतिक्रमण को 15 दिनों के अंदर नहीं हटाया गया, तो बुलडोजर चलाने हमारी मजबूरी होगी।
यह भी पढ़ें : Bareilly : खुसरो अस्पताल और उसके डॉ. की डिगरी, दोनों के फरजी होने की संभावना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप