स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, छापेमारी में 20 लोग गिरफ्तार

Share

पलासिया थाना में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक स्पा सेंटर पर छापेमारी में मौके से 7 लड़कियों और 13 लड़कों को हिरासत में लिया गया।

spa centre
Share

इंदौर के पलासिया थाना में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक स्पा सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छापेमारी कर स्पा सेंटर मेंकी आड़ में चल रहे अनैतिक काम भंडाफोड़ किया है। छापेमारी में मौके से 7 लड़कियों और 13 लड़कों को हिरासत में लिया गया। वहीं, बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें और कई आपत्तिजनक सामग्री भी पुलिस ने बरामद किए, साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी चुकी है।

बता दें कि, शहर में इससे पहले भी कई बार स्पा सेंटरों पर कार्रवाई हो चुकी है, फिर भी अनैतिक काम के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मारी रेड

जानकारी के मुताबिक,यह बात निकल कर आई कि ये काम लंबे समय से चल रहा था। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने रेड मारी और 20 आरोपियों को हिरासत में लिया। हिरासत में ली गई युवतियां अधिकतर इंदौर और उसके आसपास के क्षेत्रों की हैं, जो संचालक के बुलाने पर आया करती थीं। फिलहाल पुलिस  सभी के खिलाफ कड़ी धाराओं में कार्रवाई कर रही है.