MP: इंदौर में ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड

इंदौर: ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने वाले ठिकाने पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की मौके से विदेश और अन्य राज्यो की युवतियों को हिरासत में लेकर मुख्य सरगना जावेद को गिरफ्तार किया है। वही मुख्य सरगना की पत्नी फरार हो गईं है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
इन्दौर की तेजाजी नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लिम्बोदी ग्राम इलाके के रानी बाग कॉलोनी में रहने वाले एक प्लेट में अनैतिक कार्य किए जा रहे है। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने टीम गठित कर दबिश देकर मौके से विदेशी युवतियां और मुख्य सरगना जावेद को गिरफ्तार किया है। जहां ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट चला कर अनैतिक कार्य किया जा रहा था।
पुलिस ने मौके से शराब और अन्य सामग्री भी बरामद की है बताया जा रहा है कि जावेद और उसकी पत्नी सेक्स रैकेट के मुख्य सरगना है। विदेशों और अन्य राज्यों से युवतियों को कांटेक्ट बेस में लाकर यहां अनैतिक कार्य करवाया जाता था पुलिस ने मुख्य सरगना जावेद को गिरफ्तार कर लिया है। वही उसकी पत्नी मौके से फरार हो गई जिसकी तलाश में जुटी है वही पकड़ा गया मुख्य सरगना जावेद पर पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है।
ये भी पढ़े: BHOPAL: आम आदमी पार्टी ने अडानी समूह के खिलाफ खोला मोर्चा