सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में 200 अंक से ज्यादा उछाल, फिर मुनाफावसूली के कारण आई गिरावट

नई दिल्ली: सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की उछाल देखी गई। लेकिन 30 शेयरों वाला इंडेक्स 60,339.28 के उच्चतम स्तर को छूने के बाद इसमें फिर गिरावट आई। निफ्टी भी शुरुआती बढ़त कायम नहीं रख पाया। इसी के साथ 11.45 बजे सेंसेक्स 157 अंक की गिरावट के साथ 59,890 अंक पर ट्रेड कर रहा था जबकि निफ्टी 38 अंक गिरकर 17814 अंक पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में 200 अंक से ज्यादा उछाल
वहीं आपको बता दें कि सेंसेक्स 29 पॉइंट चढ़कर 60,078 पर और निफ्टी मामूली 2 पॉइंट चढ़कर 17,855 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 13 शेयर्स बढ़त के साथ और 17 शेयर्स कमजोरी के साथ कारोबार करते दिखे। जिसमें मारुति के शेयर में 6.53%, M&M के शेयर में 4.14% और बजाज ऑटो के शेयर में 2.77% की तेजी रही।
फिर मुनाफावसूली के कारण आई गिरावट
सेंसेक्स आज 29.41 अंकों की बढ़त के साथ 60,077.88 और निफ्टी 1.90 अंकों की मामूली तेजी के साथ 17,855.10 पर बंद हुआ है। आज मारुति में निवेशकों ने अच्छी खरीदारी की है और इसके भाव करीब 6.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 60,303 पर और निफ्टी 17,932 पर खुला। कारोबार के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसी दौरान सेंसेक्स ने 60,412 का नया रिकॉर्ड बनाया और अंत में बाजार फ्लैट बंद हुए।