बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच आसान हो जाएगी लैपटॉप जैसे डिवाइसेज बैग से नहीं निकालने होंगे

Share

बेंगलुरु का केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA) देश का पहला एयरपोर्ट बनने वाला है जहां मोबाइल फोन और लैपटॉप को ट्रे में नहीं रखना होगा। यह टर्मिनल 2 से शुरू होगा। इससे यात्रियों का फ्लाइंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा और सिक्योरिटी चेक में लगने वाले समय कम होगा।

मनी कंट्रोल ने कहा कि अगले कुछ हफ्तों में T2 पर कम्प्यूटर टोमोग्राफी एक्स-रे (CTX) मशीन का ट्रायल रन शुरू होगा। शुरुआत में, नया सिस्टम केवल घरेलू यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा। यह दिसंबर 2023 में शुरू होने की उम्मीद है।

कुछ हफ्तों में शुरू होगा ट्रायल


बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सत्यकी रघुनाथ ने बताया कि T2 पर CTX मशीन का ट्रायल रन अगले कुछ हफ्तों में शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि CTX मशीन को ऑटोमैटिक ट्रे रिट्रीवल सिस्टम (ATRS) और फुल-बॉडी स्कैनर के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा। T2 पर तीन फुल-बॉडी स्कैनर लगाए गए हैं।

CTX मशीन के लगने से 4 फायदे होंगे

  • पैसेंजर्स को अपने बैग से लैपटॉप जैसी चीजें नहीं निकालनी होंगी।
  • स्क्रीनिंग के लिए 3D इमेज क्वालिटी से सिक्योरिटी बेहतर होगी।
  • सिक्योरिटी स्क्रीनिंग पर ट्रे की संख्या में कमी आएगी।
  • समय की बचत होगी जिससे फ्लाइंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा।

ये भी पढ़ें: कौशांबी में मजहबी शोर पर भोर में हुआ बड़ा एक्शन, 203 धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर