फटाफट पढ़ें:
- मेरठ में ठंड और कोहरे से स्कूल बंद
- बोर्ड स्कूल 24 व 26 दिसंबर बंद, 29 से खुलेंगे
- कक्षा 9-12 की पढ़ाई नियमित रहेगी
- स्कूल समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे
- अभिभावकों को राहत, चार दिन कोहरा
UP Schools Closed : उत्तर प्रदेश के मेरठ में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण जिला प्रशासन ने कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के सभी स्कूल बंद करने का फैसला किया है. आदेश के अनुसार, जिले के सभी बोर्ड स्कूलों में 24 और 26 दिसंबर की छुट्टी रहेगी और स्कूल 29 दिसंबर को ही फिर से खुलेंगे.
जिला प्रशासन ने कड़ाके की ठंड और कोहरे को देखते हुए ये आदेश दिया है. जिसके बाद बीएसए ने इससे संबधित निर्देश सभी स्कूलों में जारी कर दिए हैं. बीएसए आशा चौधरी ने बताया कि जनपद के ठंड को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा 24 और 26 दिसंबर की छुट्टी दी गई है. 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार होने की वजह से छुट्टी रहेगी.
कक्षा 9 से 12 की कक्षाएं नियमित रहेंगी
वहीं, 27 दिसंबर को गुरू गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर पहले से ही अवकाश घोषित किया गया है और 28 दिसंबर रविवार होने के कारण स्कूल अब सीधे 29 दिसंबर, सोमवार को खुलेंगे. हालांकि, कक्षा नौवीं से 12वीं तक के सभी कक्षाएं निर्धारित समय अनुसार नियमित रूप से संचालित होंगी.
मेरठ में स्कूलों का समय बदला
मेरठ में बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों का समय पहले ही बदला गया है. नए समय के अनुसार स्कूल अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित किए जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं और आदेश न मानने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की संभावना जताई गई है.
फैसले से अभिभावकों को राहत
यूपी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और बीते कुछ दिनों से घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है, जिससे छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक कोहरे से राहत नहीं मिलने का अनुमान जताया है. ऐसे में जिला प्रशासन के इस फैसले से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड में सिखों का धार्मिक जुलूस रोका गया, जीसस-जीसस के लगाए नारे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









