बड़ी ख़बर

उदयपुर फाइल्स’ पर बवाल! SC ने रिलीज रोकने से किया इनकार, आरोपी की याचिका खारिज – जानिए पूरी कहानी

Udaipur Files : सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दर्जी कन्हैया लाल हत्याकांड पर बेस्ड फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ के स्क्रीनिंग को चुनौती देने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया. न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने कहा, ‘फिल्म को रिलीज होने दिया जाए.’ इसके साथ उन्होंने कहा, ‘गर्मियों की छुट्टियों के बाद अदालत के फिर से खुलने पर नियमित पीठ के समक्ष यह मामला उठाए.’


फिल्म पर दायर की याचिका

यह याचिका कन्हैया लाल हत्याकांड के आठवें आरोपी मोहम्मद जावेद ने दायर की थी. उसने ने दावा किया था कि फिल्म रिलीज से चल रहे मुकदमे पर बुरा असर पड़ सकता है जो निष्पक्ष सुनवाई पर भी प्रभावित हो सकता है. मोहम्मद जावेद ने तर्क दिया कि फिल्म का ट्रेलर भड़काऊ लग रहा है और अदालत के फैसले से पहले ही आरोपी को दोषी के रूप में चित्रित किया गया है. यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली है. ऐसे में मोहम्मद जावेद ने अदालत से मुकदमा समाप्त होने तक रिलीज पर रोक लगाने का आग्रह किया.


याचिकाकर्ताओं के लिए स्क्रीनिंग का HC ने दिया निर्देश


इस बीच, दिल्ली हाई कोर्ट ने ‘उदयपुर फाइल्स’ के मेकर्स को निर्देश दिया कि वे उन याचिकाकर्ताओं के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग की व्यवस्था करें जो इसकी रिलीज पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं. मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय और न्यायमूर्ति अनीश दयाल की खंडपीठ ने मेकर्स को बुधवार को याचिकाकर्ताओं के कानूनी प्रतिनिधियों के लिए स्क्रीनिंग आयोजित करने का आदेश दिया। वहीं, अदालत ने अगली सुनवाई गुरुवार के लिए निर्धारित की.


उदयपुर फाइल्स में क्या है?


‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म राजस्थान के उदयपुर के एक दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित है, जिनकी जून 2022 में मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस ने हत्या कर दी थी. इस फिल्म में विजय वर्मा अहम रोल निभा रहे हैं.


यह भी पढ़ें : वडोदरा में मौत बनकर टूटा गंभीरा पुल! 9 की दर्दनाक मौत, पीएम मोदी ने किया मुआवज़े का ऐलान – उठे प्रशासन पर गंभीर सवाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button