Uttar Pradeshबड़ी ख़बरराज्यराष्ट्रीय

SC : मुख्तार अंसारी से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, सुरक्षा उपाय जारी रखे उत्तर प्रदेश सरकार

SC : मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट (SC) ने उत्तर प्रदेश सरकार को सुरक्षा उपाय जारी रखने के निर्देश दिए है। सनद रहे कि मुख्तार अंसारी वर्तमान में बांदा जेल में बंद हैं। हालांकि, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े चार्ट पर कोई खामी नहीं पाई है। न्यायमूर्ति हृषिकेष रॉय और न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा की पीठ मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें मुख्तार अंसारी की सुरक्षा का मुद्दा उठाया गया था। उमर अंसारी ने अपनी याचिका में पिता को राज्य से बाहर किसी अन्य जेल में भेजने की मांग की थी।

हम सुरक्षा व्यवस्था को देख काफी संतुष्ट हैं

उत्तर प्रदेश की तरफ से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल केएम नटराज ने पीठ के सामने मुख्तार अंसारी से जुड़े लंबित मामलों की संख्या और सुरक्षा व्यवस्था का विवरण रखा। सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि हमने उन मामलों का विवरण दिया है, जिनकी जांच हो रही है। जिसके बाद पीठ ने कहा कि हम सुरक्षा व्यवस्था को देख काफी संतुष्ट हैं। हालांकि, पीठ ने कहा कि तमाम उपायों के बावजूद कई चीजें हो रही हैं। हम इसके बारे में पूरी तरह से निश्चित नहीं हो सकते। कोर्ट ने कहा कि फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जो भी किया जा रहा है, उसे जारी रखा जाए। वहीं, याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने पीठ से मामले को जुलाई तक के लिए स्थगित करने का आग्रह किया था।

पीठ ने क्या कहा?

पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता की चिंताओं को देखते हुए हम उत्तर प्रदेश के अधिकारियों को सभी सुरक्षा उपायों को जारी रखने का निर्देश देते हैं, ताकि आरोपी को किसी भी तरह का अप्रत्याशित स्थिति से न निपटना पड़े। याचिकाकर्ता ने अदालत में याचिका दायर कर मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश के बाहर किसी भी जेल में स्थानांतरित करने का निर्देश देने की मांग की।

यह भी पढ़ें – चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए AAP-कांग्रेस एक साथ, राघव चड्ढा बोले- ‘पहली बार INDIA VS BJP’

Follow Us On : https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button