‘अगर चुनाव आयोग रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई करता है तो… सौरभ भारद्वाज का बयान’

Saurabh Bhardwaj : आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान हुआ है। ऐसे में चुनाव आयोग ने ईवीएम को लेकर भी बात की और कई मुद्दों पर बात रखी है। इसी कड़ी में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर भारत का चुनाव आयोग रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई करता है, तो मैं मान लूंगा कि भारत का चुनाव आयोग तटस्थ है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के लोगों को उन्हें वोट देना चाहिए, जिन्होंने उनके लिए काम किया है और उन्हें उन लोगों को वोट नहीं देना चाहिए, जिन्होंने काम में बाधाएं पैदा की हैं। उन्हें उन लोगों को वोट देना चाहिए, जिन्होंने अच्छी शिक्षा दी है, अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं दी हैं, मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं।
‘…तो उसकी निष्पक्षता पर सवाल उठेंगे’
उन्होंने कहा कि विश्व स्तरीय स्कूल…अगर भारत का चुनाव आयोग रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई करता है, तो मैं मान लूंगा कि भारत का चुनाव आयोग तटस्थ है और अगर वह कोई कार्रवाई नहीं करता है तो उसकी निष्पक्षता पर सवाल उठेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। 8 फरवरी को मतगणना होगी। बताते चलें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं।
अयोध्या के मिल्कीपुर सीट पर हो गया उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें- कब होगी वोटिंग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप