
Sanjay Raut Statement : मिलिंद देवड़ा ने फडणवीस को पत्र लिखा है। उन्होंने बांग्लादेशियों को बाहर निकालने की बात की। इसी कड़ी में संजय राउत ने बुधवार को कहा कि ये मुद्दा चुनाव के समय ही क्यों उठाते हैं? इनकी सरकार 10 साल से यहां पर है, इसके पहले इन्होंने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की ?
संजय राउत ने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है, न केवल बांग्लादेशियों बल्कि अवैध रूप से भारत में आने वाले हर विदेशी को वापस भेजा जाना चाहिए। अमेरिका में 17,000 भारतीयों को निकाला जा रहा है, वह अवैध नहीं हैं, लेकिन फिर भी निकाले जा रहे हैं। भारत में, इसकी जिम्मेदारी महाराष्ट्र के गृह मंत्री यानी देवेंद्र फडणवीस की है। इसलिए इस सांसद को सीएम फडणवीस के पास जाना चाहिए, लेकिन वह इस मुद्दे को केवल चुनावों के दौरान ही क्यों उठाते हैं?
‘ये मुद्दा चुनाव के समय ही क्यों उठाते हैं?’
संजय राउत ने कहा कि हम सहमत हैं कि देश में बांग्लादेशियों को नहीं रहने देना चाहिए, लेकिन ये लोग ये मुद्दा चुनाव के समय ही क्यों उठाते हैं? इनकी सरकार 10 साल से यहां पर है, इसके पहले इन्होंने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? अगर केंद्र और राज्य दोनों ही सरकार मिलकर अवैध तरीके से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ मूवमेंट चलता है तो ये पूरे देश के लिए अच्छा होगा।
मिलिंद देवड़ा का CM फडणवीस को पत्र
मिलिंद देवड़ा ने फडणवीस को पत्र लिखा है। उन्होंने बांग्लादेशियों को बाहर निकालने को लेकर कहा है। मिलिंद देवड़ा ने कहा कि खासकर मुंबई जैसे शहर में होने वाली इन घटनाओं के बाद यहां के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार की तरफ से कदम उठाया जाना चाहिए। पत्र में उन्होंने लिखा कि राज्य में ऐसा कोई भी शख्स जिसके पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं है और वो यहां पर अवैध तरीके से रह रहा है तो इन सभी को बाहर निकाला जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें : यूपी कैबिनेट की अहम बैठक, सीएम योगी पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम में लगाएंगे डुबकी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप