संगीत सोम ने संजीव बालियान को घेरा, ‘पश्चिमी यूपी अलग राज्य बना तो बन जाएगा मिनी पाकिस्तान’

मुजफ्फरनगर के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान के पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाए जाने वाले बयान ने तूल पकड़ लिया है। जहां विपक्षी राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं तो वहीं भाजपा नेताओं ने भी उनके इस बयान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता संगीत सोम ने संजीव बालियान के बयान पर आपत्ति दर्ज कराई है।
‘अलग राज्य बना तो बन जाएगा मिनी पाकिस्तान’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगीत सोम ने कहा है कि पश्चिमी यूपी अलग राज्य बना तो बन मिनी पाकिस्तान जाएगा। इसके साथ ही संगीत सोम ने दावा किया कि इस राज्य में हिंदू अल्पसंख्यक हो जाएंगे, एक वर्ग की आबादी जिस हिसाब से बढ़ रही है उससे बदल जाएगी पश्चिम की डेमोक्रेसी।
संजीव बालियान के बयान का किया विरोध
संगीत सोम ने कहा है कि पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग जायज नहीं है। बीजेपी नेता ने कहा कि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के बयान से सहमत नहीं हूं और इसका खुलकर विरोध करता हूं। उन्होंने कहा कि संजीव बालियान ने जो ऐसा बयान दिया वो पार्टी के प्रवक्ता नहीं हैं। पश्चिमी यूपी को अलग करना है तो दिल्ली में मिलाया जाए।
संजीव बालियान ने उठाई मांग
संजीव बालियान ने बीते दिन यानी रविवार (1 अक्टूबर) को जाट समाज के अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश अलग राज्य बनना चाहिए और मेरठ इस नए प्रदेश की राजधानी बने। संजीव बालियान ने कहा कि सिर्फ एक जाति के सहारे आगे नहीं बढ़ा जा सकता है। सभी जाति बिरादरियों को साथ लेकर चलना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर पहुंचे सीएम धामी, रामपुर तिराहा कांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि