संभल में भीड़ पर गोली चलाने वाले आरोपी की हो रही तलाश, नकाब में तस्वीर आई सामने

Sambhal Violence

Sambhal Violence

Share

Sambhal Violence: संभल मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में भीड़ पर गोली चलाने वाले की पहली तस्वीर सामने आ गई है। इस तस्वीर में एक नकाबपोश भाड़ पर गोली चलाता हुआ दिख रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में लग गई है। आरोपी का चहरा ढंका होने की वजह से पहचान नहीं हो पाई है।

नकाबपोशों का वीडियो

संभल में भड़की हिंसा में भीड़ पर पहली गोली चलाने वाले को नकाबपोश में देख कर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हिंसा को सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है। पुलिस संभल हिंसा मामले की तस्वीर के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। जिसके चलता अभी तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें से कुछ नाबालिग भी हैं। संभल हिंसा मामले में पहले दिन पुलिस पर पत्थरबाजी करने वाले नकाबपोशों का वीडियो भी सामने आया था। सीसीटीवी की वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दंगाई पुलिस प्रशासन पर पत्थर फेंक रहे थे।

15 पुलिसकर्मी घायल

आपको बता दें कि संभल हिंसा में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस हमले में 15 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संजीव कुमार के पैर में गोली लगी है, उप जिलाधिकारी रमेश चंद्र के पैर की हड्डी टूट गई है और संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार को भी छर्रे लगे हैं। अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : डिजिटल इंडिया के तहत PAN 2.0 लॉन्च, क्या नए पैन कार्ड के लिए करना होगा आवेदन?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप