
Saif Ali Khan Attack Case : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स को पुलिस ने आज (19 जनवरी) गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हमलावर को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है। वह झाड़ियों में छिपा था। वहीं उसके पास से जो सामान जब्त किया गया है उससे यह शक हो रहा है कि उसका कनेक्शन बांग्लादेश से है।
पुलिस ने बताया की हमालवर के पास से भारत का कोई पुख्ता डॉक्यूमेंट नहीं मिला है। फिलहाल जांच अभी भी जारी है, और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हमलावर के पीछे और क्या मकसद हो सकता था।
कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पुलिस के द्वारा हमलावर को कड़ी सुरक्षा के बीच में पेश किया गया। जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट से आरोपी की 14 दिन की रिमांड मांगी थी। वहीं अब कोर्ट के द्वारा आरोपी को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।
सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हुआ था हमला
बता दें कि 16 जनवरी को मुंबई के बांद्रा में स्थित अभिनेता सैफ अली खान के घर में चोरी के इरादे से घुसे शख्स के द्वारा उनपर हमला कर दिया गया था। जिस वजह से वह बुरी तरह घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हे लिलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल अभी उन्हे डिस्चार्ज नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें : PM मोदी ने मन की बात कार्यक्रम को किया संबोधित, कहा – ‘कुंभ का यह उत्सव विविधता में एकता का उत्सव…’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप