सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया की मेडल सेरेमनी में श्रेयस अय्यर को चुना बेस्ट फील्डर

सचिन तेंदुलकर ने श्रेयस अय्यर को श्रीलंका के खिलाफ बेस्ट फील्डर अनाउंस किया। केएल राहुल ने श्रेयस अय्यर को गोल्ड मेडल पहनाकर यह खिताब दिया। श्रेयस अय्यर ने मोहम्मद सिराज के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर मैच का बेस्ट कैच पकड़ा था।
आउटसाइड एज श्रेयस अय्यर
दरअसल मोहम्मद सिराज वाइड ऑफ द क्रीज गए और समरविक्रमा को शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलीवरी आउटसाइड ऑफ डाली। समरविक्रमा ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को पंच करने का प्रयास किया, बल्ले का थिक आउटसाइड एज श्रेयस अय्यर ने थर्ड स्लिप में पकड़ लिया।
इस कैच की खासियत यह थी कि श्रेयस अय्यर ने रिवर्स कप के अंदाज में इसे कंप्लीट किया था। रिवर्स कप का मतलब हुआ कि हम अपने चेहरे के ऊपर कैच पकड़ते हैं। इस दौरान फील्डर की उंगलियां उल्टी रहती हैं। आंख के आगे हाथ आने की वजह से गेंद देखने में भी समस्या आती है।
ऑस्ट्रेलियाई फील्डर्स ही रिवर्स कप कैच पकड़ पाते
इसलिए अधिकतर फील्डर रिवर्स कप की जगह रेगुलर कैच पकड़ने में विश्वास करते हैं। एक दौर था, जब सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई फील्डर्स ही रिवर्स कप कैच पकड़ पाते थे। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले खेलते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 56 गेंद पर 3 चौकों और 6 छक्कों के साथ 146.43 की स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ 82 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका 19.4 ओवर में 55 पर सिमट गया, 302 रन से मैच हार गया।