निर्वासित लोगों के साथ किसी भी तरह से दुर्व्यवहार न किया जाए : विदेश मंत्री एस जयशंकर

S Jaishankar in Parliament : अमेरिका में अवैध तरीके से दाखिल हुए 104 भारतीयों को भारत डिपोर्ट किया गया। इसी पर ही संसद में हंगामा हुआ। इसी कड़ी में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि साथ ही, सदन इस बात की सराहना करेगा कि हमारा ध्यान अवैध आव्रजन उद्योग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर होना चाहिए।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए अमेरिकी सरकार से संपर्क कर रहे हैं कि निर्वासित लोगों के साथ किसी भी तरह से दुर्व्यवहार न किया जाए। साथ ही, सदन इस बात की सराहना करेगा कि हमारा ध्यान अवैध आव्रजन उद्योग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर होना चाहिए। निर्वासित लोगों द्वारा प्रदान की गई जानकारी के आधार पर, कानून प्रवर्तन एजेंसियां एजेंटों और ऐसी एजेंसियों के खिलाफ आवश्यक, निवारक और अनुकरणीय कार्रवाई करेंगी।
अमेरिका से निर्वासित किए गए भारतीय नागरिकों पर राज्यसभा में बोलते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, यह सभी देशों का दायित्व है कि यदि उनके नागरिक विदेश में अवैध रूप से रह रहे पाए जाते हैं तो उन्हें वापस ले लिया जाए।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटों पर हुआ मतदान, पार्टी नेताओं ने दी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप