RSS On Yogi Adityanath : RSS ने सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान का किया समर्थन, कहा – ‘एकता की आवश्यकता…’

Share

RSS On Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के मथुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक बैठक हुई। इस दौरान आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि एकता की आवश्यकता है और हमें इसे आचरण में लाना है। लोग इसे समझ रहे हैं और लागू कर रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों योगी आदित्यनाथ अपने संबोधन में बटेंगे तो कटेंगे वाला बयान दिया था।

आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि पिछले साल से इस बार आरएसएस की शाखाएं ज्यादा बढ़ी हैं. पूरे देश में संघ की 72354 शाखाएं चल रही हैं. वर्तमान हालात में एकता बनाए रखनी है. कई जगह धर्मांतरण हो रहे हैं. गणेश पूजा और दुर्गा पूजा के समय हमले हुए. इन मामलों में अपनी रक्षा भी करना चाहिए और एकता भी बनाए रखनी चाहिए, जिससे शांति बनी।

‘हमें इसे आचरण में लाना है’

आरएसएस ने कहा कि ओटीटी को लेकर कानून और नियम आने चाहिए.’ दत्तात्रेय होसबाले ने कहा, ‘बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों के लिए भारत सरकार ने कदम उठाए हैं। दुनिया में कहीं भी किसी भी हिंदू को दिक्कत है तो वो मदद के लिए भारत की तरफ ही देखता है। इसका मतलब है कि एकता की आवश्यकता है और हमें इसे आचरण में लाना है. लोग इसे समझ रहे हैं और लागू कर रहे हैं. यह हिंदू एकता और लोक कल्याण के लिए बहुत आवश्यक है. हिंदुओं को तोड़ने के लिए लोग काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Delhi : गैस सिलेंडर लीक होने से फ्लैट में लगी आग, परिवार के 5 लोग झुलसे, 1 की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप