RR vs LSG: राजस्थान और लखनऊ के बीच भिड़ंत आज, जानिए पिच रिपोर्ट

आईपीएल में आज यानी बुधवार (19 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने होंगी। जानकारी के लिए बता दें कि ये मुकाबला राजस्थान के होमग्राउंड पर जयपुर में खेला जाएगा। जयपुर में 16वें सीजन का यह पहला मैच होगा।
राजस्थान की टीम नंबर वन
राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल सीजन 16 में अपने 5 मैच खेल चुकी है, जिनमें से टीम को 4 मैचों में जीत मिली है और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। आपको बता दें कि राजस्थान की टीम 4 मैचों में जीत हासिल करके 8 प्वाइंटस के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है।
दोनों के बीच कांटे की टक्कर
जहां एक तरफ अंक तालिका में राजस्थान की टीम नंबर एक पर है तो दूसरी तरफ लखनऊ की टीम दूसरे नंबर पर है। आईपीएल सीजन 16 में लखनऊ की टीम अपने 5 मैच खेल चुकी है, जिनमें से टीम ने 3 मैच जीते हैं और 2 मैंचों में हार मिली है। 6 प्वाइंटस के साथ लखनऊ की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आमने-सामने होंगी। सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो इस विकेट पर औसत स्कोर 164 रन रहा है। वहीं, आंकड़े बताते हैं कि रनों का पीछा करने वाली टीमों ने ज्यादा मुकाबले जीते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, दीपक हु्ड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयूष बदोनी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मार्क वुड, युद्धवीर सिंह चरक।
ये भी पढ़ें: MI vs SRH: होमग्राउंड पर हैदराबाद को चुनौती देगी मुंबई, जानिए हेड टू हेड