पंजाब किंग्स से जुड़ सकते हैं रोहित शर्मा, मेगा ऑक्शन से पहले प्रीति जिंटा ने दिए संकेत

Preity Zinta - Rohit Sharma
Rohit Sharma : अगले साल 2025 में IPL के 18वां संस्करण होना है। उससे पहले मेगा ऑक्शन होगा, जिसपर अभी से सभी की नजरें हैं। क्योंकि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर ये चर्चा है कि मुंबई इंडियंस उन्हें रिलीज कर सकता है, ऐसे में ‘हिटमैन’ ऑक्शन में उतरते हैं तो उनपर ‘बिडिंग वॉर’ देखने को मिल सकता है। अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच संजय बांगर ने इस विषय पर बहुत बड़ा खुलासा कर दिया है।
‘हिटमैन’ रोहित शर्मा साल 2011 से ही मुंबई इंडियंस के लिए खेलते आ रहे हैं और इस दौरान उन्होंने अपनी कप्तानी में MI को 5 बार IPL चैंपियन बनाया है। ऐसा खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में आए तो कौन उनपर बोली नहीं लगाना चाहेगा? रोहित में दिलचस्पी दिखाने वाली टीमों में से एक पंजाब किंग्स भी है। अब PBKS के हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट और भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने इस संबंध में बहुत बड़ा बयान दे डाला है।
पंजाब किंग्स के हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट संजय बांगर ने हाल ही में एक पॉडकास्ट पर रोहित शर्मा को टीम में शामिल करने की हिंट भी दी। उन्होंने कहा कि अगर रोहित ऑक्शन में आते हैं तो पक्का उनकी बोली बहुत ही ऊंची होने वाली है। अब इस पर निर्भर करेगा कि उस वक्त रोहित को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी के पास उतना पैसा बचा रहेगा या नहीं।
पंजाब को अच्छे लीडर की तलाश
बता दें, प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स पिछले दस सीजन से प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी है। उनकी टीम का प्रदर्शन लगातार खराब रहा है। पिछले सीजन में उन्होंने बयान दिया था कि उनकी टीम में अच्छे खिलाड़ियों की कमी नहीं है, बस एक लीडर की जरूरत है। इससे साफ हो जाता है कि वो एक अच्छे कप्तान की तलाश में हैं। वहीं दूसरी ओर अटकलें हैं कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को छोड़कर किसी दूसरी टीम में जा सकते हैं।
मुंबई इंडियंस में है कप्तानी विवाद
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस आईपीएल में 5 बार ट्रॉफी जीत चुकी है। इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने पिछले साल उन्हें कप्तानी से हटा दिया था। उनकी जगह हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया गया। इसके बाद से ही पूरी टीम में फूट की खबरें सामने आई थीं। रोहित और हार्दिक के बीच कप्तानी को लेकर तनातनी की खबरों पूरे सीजन जोर पकड़े रखा था।
ये भी पढ़ें: बंटेंगे तो कटेंगे, बांग्लादेश देख रहे हो ना…CM योगी की हिन्दुओं से बड़ी अपील
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप