दिवाली पर धूम धड़ाका करने उतरे रोहित शर्मा और शुभमन गिल

Share

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है. भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं नीदरैलंड्स भी सेम टीम के साथ उतरी है. 

भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज.

भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज. 

टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम पहले बैटिंग करेंगे. इसके पीछे कोई कारण नहीं है. हम पहले बल्लेबाजी करे या गेंदबाजी, हम बहुत अच्छा खेल रहे हैं. आज हमारे पास एक और बार अच्छा खेल दिखाने का मौका है. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है.’

नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा, ‘हम भी यहां पहले बल्लेबाजी करते. यह अच्छी विकेट लग रही है. लक्ष्य का पीछा करने के लिहाज से भी यह अच्छा मैदान है. पूरे वर्ल्ड कप में आज हम सबसे ज्यादा दर्शकों के बीच खेलेंगे. टीम इंडिया शानदार लय में है. आज हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा.’