Rohit Sharma: वनडे की कमान संभालने के बाद खुलकर बोले ‘हिटमैन’, द्रविड़, कोहली और वर्ल्डकप…

BCCI से खुलकर बोले रोहित शर्मा
विराट कोहली शानदार खिलाड़ी- रोहित
भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय बदलाव किया जा रहा है. भारत की टी-20 और वनडे की कमान अब रोहित शर्मा के हाथों में है. विराट कोहली के पास अब टेस्ट मैचों की कप्तानी बची है. अब भारत के पास अलग-अलग फॉर्मेट के कप्तान भी अलग है. वनडे मैचों की कमान संभालने के बाद रोहित शर्मा ने पहली बार इंटरव्यू दिया है. रोहित शर्मा ने हर मुद्दे पर खुलकर बातचीत की है.
कप्तानी संभालना मेरे लिए गर्व की बात- रोहित
BCCI से बातचीत में रोहित शर्मा ने कहा कि देश की कप्तानी करना मेरे के लिए गर्व की बात है. यह काफी बड़ी जिम्मेदारी है. मैंने कई मौकों पर कप्तानी की है. जब भी मैंने किसी भी टीम की कमान संभाली है तो चीजों को सिंपल करने की कोशिश की है. इसके बाद रोहित शर्मा ने कहा कि अब तक कोच राहुल द्रविड़ के साथ जितना भी वक्त बीता है. वह शानदार है. राहुल द्रविड़ के ड्रेसिंग रूम में होने से माहौल काफी कूल रहता है. हम लगातार खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे है.
WC की कर रहे तैयारी- शर्मा
विराट कोहली को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि विराट की कप्तानी में टीम ने अच्छा काम किया है. मैंने विराट कोहली के साथ काफी क्रिकेट खेला है, मुझे कोहली के साथ खेलने में काफी मजा आता है. वह बहुत शानदार खिलाड़ी है. आगे के प्लान को लेकर रोहित शर्मा का कहना है कि अभी कई विश्वकप आने वाले है. हम पूरा ध्यान बड़े टूर्नामेंट पर है, हम किसी भी तरह का कोई प्रेशर नहीं लेना चाहते है.