Rohini to Samrat: ‘लालू जी की बेटी हूं… जनता की अदालत में दूंगी जवाब’

Rohini to Samrat
Rohini to Samrat: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी द्वारा आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी रोहिणी आचार्य के बारे में विवादित बयान दिया गया. अब यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद और सारिका पासवान के बाद अब खुद रोहिणी आचार्य ने अपने एक्स हैंडल पर इसका जवाब दिया है। उन्हें बैक टू बैक दो ट्वीट किए और अपनी बात रखी।
रोहिणी आचार्य ने लिखा कि अपने पापा को अपनी एक किडनी देना तो उनके प्रति मेरा कर्तव्य और प्यार है. अपने परिवार और अपनी जन्मभूमि बिहार के लिए तो रोहिणी अपनी जान न्योछावर करने को तैयार है. वहीं इसके पहले रोहिणी एक और ट्वीट किया था.
इस ट्वीट में रोहिणी ने लिखा कि लालू जी की बेटी हूँ , ओछी सोच व् ओछे चरित्र वालों की हर ओछी बात का जवाब जनता के बीच, जनता जनार्दन की अदालत में दूँगी .. सही – गलत का फैसला जनता करेगी .
एजाज अहमद ने कहा था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा उपकृत किए गए सम्राट चौधरी राजद की पाठशाला से नाबालिग से बालिग हुए हैं. उन्हें राजद ने ही राजनीति में स्थापित होने का मौका दिया है. उस समय इनके लिए लालू प्रसाद जी ने जो कार्य किए थे उस कार्यों को भी याद कर लिया होता तो ऐसी भाषा बोलने से पहले वह सौ बार सोचते। एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति ने ऐसी अपसंस्कृति और अशोभनीय टिप्पणी करके कहीं न कहीं स्वयं को ही कठघरे में खड़ा कर लिया है। दरअसल इस तरह की भाषा बोल कर अपने आप को स्थापित रखने और ख़बरों में बने रहने के लिए ये लगातार करते रहे हैं।
‘क्या कहा था सम्राट चौधरी ने’
सम्राट चौधरी ने कहा था कि लालू यादव टिकट बेचने में माहिर खिलाड़ी हैं। टिकट बेचने के मामले में उन्होंने अपनी बेटी तक को नहीं छोड़ा। उन्होंने पहले बेटी से किडनी ली और फिर बाद में टिकट दिया।
यह भी पढ़ें: इंसानियत के कार्यों को भी राजनीतिक दृष्टि से देखते हैं सम्राट, उनकी भाषा अक्षम्य- एजाज अहमद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर