Begusarai: बैंक में घुसकर दिन दहाड़े लूटपाट, बैंक कर्मियों से मारपीट

Robbery in Bank

Robbery in Bank

Share

Robbery in Bank: बेगूसराय में बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक में डाका डाला. ख़बर है कि बदमाशों ने यहां से 20 लाख रुपये की लूट कर ली. इसके बाद बदमाश यहां से फरार हो गए। पुलिस को मामले की सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई है.

बिहार के बेगूसराय में एचडीएफसी में हुई इस लूटना की घटना से हड़कंप मच गया. लोगों में अफरा-तफरी रही. बताया कि बदमाश पांच की संख्या में बैंक में दाखिल हुए और हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान उन्होंने कैश काउंटर पर रखे 20 लाख रुपये लूट लिए. हथियार का भय दिखाकर बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया. विरोध पर उनके साथ लूटपाट भी की.

घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने बैंक की घेराबंदी की. बताया गया कि इस दौरान एसपी मनीष और डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल पहुंचा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं एक ख़बर यह भी है कि कुछ बदमाश अभी तक बैंक के अंदर हैं. मामले में कार्रवाई जारी है. घटना सुबह 11 बजे की बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: MP: धार स्थित भोजशाला में शुरू होगा ASI सर्वे, एमपी हाईकोर्ट का फैसला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।