मैनपुरी में तेज रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, दो की मौत

Road accident in Mainpuri : मैनपुरी में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोग तुरतं घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. बताया जा रहा है कि जब तक लोग दोनों को अस्पताल पहुचा पाते तब तक एक युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.
थाना एलाऊ क्षेत्र की घटना
घटना मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम भावत पुल के समीप की बताई जा रही है. यहां दो युवक बाइक पर सवार होकर अपनी ननिहाल से लौट रहे थे. तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों लोग बाइक से छिटक कर जा गिरे. बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं टक्कर मारने वाले वाहन का चालक वाहन को लेकर घटनास्थल से भाग गया.
भोगांव क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे युवक
घटना के बाद तुरंत स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. किसी ने घटना की सूचना पुलिस को भी दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल पर पहुंचकर एक युवक के शव को कब्जे में लिया जबकि दूसरे को इलाज के लिए भेजा गया. इस दौरान दूसरे युवक ने भी इलाज के लिए ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. दोनों युवक भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हरी सिंह व जसवंतपुर के निवासी बताए गए हैं. दोनों आपस में मौसेरे भाई थे. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं वाहन की तलाश जारी है.
रिपोर्टः विकास तिवारी, संवाददाता, मैनपुरी, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें : गो संरक्षण के लिए योगी सरकार का बड़ा कदम, कब्जा मुक्त करवाई गई 27 हजार हेक्टेयर से अधिक गोचर भूमि
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप