Bihar : बेटी से मिलने जा रही थी महिला, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि छा गया मातम

Road Accident in Kaimur

Road Accident in Kaimur

Share

Road Accident in Kaimur : ख़बर कैमूर से है. यहां दुर्गावती थाना क्षेत्र के मरहीया मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से एक महिला की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और एनएचआई टीम ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया.  वहीं इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को मिलते ही उनमें चीख पुकार मच गई.

मृतक महिला की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के मसोई गांव निवासी पलटू गोंड के 55 वर्षीय पत्नी दौलत देवी बताई जाती है. भभुआ सदर अस्पताल में पहुंचा मृतक के पुत्र मुराहु गोंड ने बताया कि मेरी मां गांव से उतर प्रदेश के सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत बगही गांव में अपनी बेटी के घर उससे मिलने के लिए जा रही थी. तभी मरहिया मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी परिजनों को जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा करने के बाद शव को सदर अस्पताल भभुआ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि हम लोग गरीब परिवार से हैं इसलिए जिला प्रशासन और सरकार से मांग करते हैं. आपदा के तहत जो राशि मिलती है वो हमलोगों को दी जाए।

रिपोर्ट : अभिषेक राज, संवाददाता, कैमूर, बिहार

यह भी पढ़ें : Bihar : चलती बस के पिछले पहिए के नीचे अचानक लेटा, दे दी जान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें