Uttar Pradesh

Road Accident : बाइक सवार गर्भवती पत्नी की मौत, पति घायल

Road Accident : हरदोई में डंपर और बाइक की भीषण भिड़ंत सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति भी गंभीर रूप से हुआ घायल। बाइक सवार महिला का सर धड़ से हुआ अलग। घायल को हायर सेंटर इलाज के लिए भेजा गया। हरदोई से अल्ट्रासाउंड कराकर वापस लौट रहे पति-पत्नी के साथ बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के हैबतपुर गांव के पास कानपुर हरदोई मार्ग हुआ हादसा।

कानपुर मार्ग पर बाइक से जा रहे दंपती को डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार महिला का सर धड़ से अलग हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वही बाइक चालक पति भी बुरी तरह जख्मी है, जिसको हायर सेंटर इलाज के लिए भेजा गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

हैबतपुर गांव के पास एक डंपर ने हरदोई की ओर से आ रहे बाईक सवार दम्पति को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पति के साथ बाइक पर बैठी अनीता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाईक चालक मृतका का पति अरविंद पुत्र महिपाल निवासी कतलपुरवा थाना सांडी गंभीर रूप से घायल हो गया।

सड़क के गड्डों से बिगड़ा संतुलन

हादसे की सूचना पर युवक को बिलग्राम सीएचसी पर लाया गया, जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। वहीं मृतका अनीता के शव को कब्जे में लेकर पुलिस विधिक कार्यवाई में जुटी हुई है। सड़क में बड़े-बड़े गड्डे होने की वजह से बाइक सवार को बचने का मौका तक नहीं मिला, जिसके चलते बाईक पर बैठी उसकी पत्नी का सिर धड़ से अलग हो गया। बताया गया अनीता गर्भवती थी उसका पति अल्ट्रासाउंड कराकर वापस लौट रहा था, कि रास्ते में ये हादसा हो गया।

यह भई पढ़ें : UP News : सीएम योगी ने की बड़ी कार्रवाई, 32 हजार राज्य कर्मियों का वेतन रोका

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button