RCB vs KKR: बैंगलोर और कोलकाता की भिड़ंत, किसकी होगी जीत, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

Share

आईपीएल में आज यानी बुधवार (26 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला आरसीबी के होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

बता दें कि आईपीएल के सीजन 16 में आरसीबी अब तक अपने 7 मैच खेल चुकी है, जिनमें से टीम को 4 मैचों में जीत मिली है और 3 मैचों में शिक्सत मिली है। वहीं कोलकाता ने भी अपने 7 मैच खेल लिए हैं, जिनमें से टीम को केवल 2 मैचों में ही जीत मिल चुकी है और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

4 मैचों में जीत हासिल कर 8 प्वाइंटस के साथ आरसीबी अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। वहीं अंक तालिका में 4 प्वाइंटस के साथ कोलकाता की टीम आठवें स्थान पर है।

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड

अगर बात की जाए दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की तो दोनों टीमों के बीच यह 33वीं टक्कर होगी। इससे पहले हुए 32 मैचों में KKR ने 18 और RCB ने 14 मैच जीते हैं। पिछले 5 मैचों में भी केकेआर का पलड़ा भारी रहा है। हेड टू हेड में साफतौर पर समझा जा सकता है कि कोलकाता आरसीबी पर हावी रही है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग 11: विराट कोहली, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, एस प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, विजय कुमार, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल।

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग 11: एन जगदीशन, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, नीतिश राणा, जेसन रॉय, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, डेविड विसे, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा।

ये भी पढ़ें: एशिया कप, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर रहेंगे ऋषभ पंत: रिपोर्ट