Delhi NCRराजनीतिराष्ट्रीय

कांग्रेस न समझती है न सुधरती है : रविशंकर प्रसाद

Ravi Shankar to Congress : चुनावों की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज हो रही है. सीएम योगी के दिए गए नारे ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के बाद पीएम मोदी ने ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ का नारा दिया. वहीं कांग्रेस ने इन नारों को मुस्लिम विरोधी बताते बीजेपी पर तीखा हमला बोला. अब बीजेपी नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद ने इसे कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों को संकीर्ण मानसिकता का बताया है. कहा कि कांग्रेस न समझती है और न सुधरती है.

‘मुस्लिमों के सुधार के लिए कुछ नहीं करते’

दिल्ली में बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन के लोग जितने भी संकीर्ण मानसिकता वाले लोग हैं वे मुस्लिम समाज के समर्थक तो नहीं बल्कि उनके सुधार के लिए कुछ नहीं करते। ये सारे वही हैं जिन्होंने तीन तलाक का विरोध किया था। कांग्रेस न समझती है न सुधरती है. पीएम मोदी कहते हैं ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ तो इस पर वे लोग ताने कसते हैं और वे चुनाव आयोग के पास जाते हैं। उन्हें एकता से परेशानी है और वे उन ताकतों के साथ साजिश कर रहे हैं जो देश को तोड़ना चाहते हैं.

कांग्रेस सत्ता में आई तो SC, ST, OBC के अधिकारों को छीना : अनुराग ठाकुर

वहीं मुबंई में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, जब भी कांग्रेस सत्ता में आई, उसने SC, ST, OBC के अधिकारों को छीना। राहुल गांधी ने OBC को अपमानित किया. जब भी कांग्रेस इस तरह की घटिया बयानबाजी करती है, कीचड़ उछालती है, कमल उतना ही खिलता है। प्रधानमंत्री मोदी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करना कांग्रेस को भारी पड़ेगा। जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी.

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने की CM योगी से मुलाकात, मुख्यमंत्री ने पैतृक गांव का पूछा हाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button