Other States

Rameshwaram Cafe Blast: NIA की बड़ी कार्रवाई, 10 दिन के पुलिस कस्टडी में भेजे गए आरोपी

Rameshwaram Cafe Blast: कर्नाटक के बंगलूरू में रामेश्वरम बम विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने शुक्रवार को 2 मुख्य आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद आरोपियों को NIA कोर्ट में पेश किया गया था. वहीं कोर्ट ने दोनों ही आरोपियों को तीन दिन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया था. इसके बाद दोनों आरोपियों को फॉरेंसिक साइंस लैब में रखा गया था और फिर वहां से उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. जांच होने के बाद दोनों को NIA की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद फिर उन्हें को 10 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.

CM सिद्धारमैया ने NIA को दिया धन्यवाद

वहीं बीते माह बेंगलुरू के रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट के दो मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी का धन्यवाद किया. सीएम सिद्धारमैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मैं एनआईए और साथ में कर्नाटक पुलिस का धन्यवाद करता हूं. उन्होंने आरोपियों को कोलकाता से पकड़कर बंगलूरू लेकर आए.

Rameshwaram Cafe Blast: राज्य गृह मंत्री ने दी प्रतिक्रिया

राज्य गृह मंत्री जी परमेश्वर ने भी आरोपियों की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “हमने जांच शुरू कर दी है. सारे इनपुट एनआईए के साथ शेयर कर दिए गए हैं. पुलिस ने भी अच्छे इनपुट दिए. आरोपी ने जो टोपी पहनी थी, उसे चेन्नई से खरीदा गया था. वे कोलकाता के गांव में रह रहे थे. हमें नहीं मालूम कि उनका मकसद वहां से बांग्लादेश भागने का था. ऐसा लग रहा था कि वे कहीं भागना चाह रहे थे.अब यह देखना है कि दूसरी तरफ से कोई उनकी मदद कर रहा था या नहीं.

ये भी पढ़ें- Election 2024: नोएडा में अमित शाह की चुनावी जनसभा के लिए मंच तैयार, सुरक्षा में 800 पुलिसकर्मी तैनात, ड्रोन कैमरे से रखी जायेगी नजर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button