Rajnath Singh : ‘हमारी सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए’, तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर बोले राजनाथ सिंह

Rajnath Singh : मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हुए हैं। इसी पर अमित शाह ने 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश किया और अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताया। इसी कड़ी में सरकार के तीसरे टर्म पूरा होने पर राजनाथ सिंह ने मीडिया से बात की। राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने कई ऐसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए जो बहुत उल्लेखनीय हैं। हम रक्षा मामलों में भी भारत को पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सरकार की उपलब्धियों पर बात करते हुए कहा कि आज हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो रहे हैं और आज प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस भी है। इसे मैं सुखद संयोग मानता हूं। जहां तक हमारी सरकार का सवाल है, मैं कह सकता हूं कि इस सरकार के गठन से पहले ही हमें विश्वास था कि तीसरी टर्म की सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में NDA की होगी।
“भारत को पूरी तरह से…”
तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं कह सकता हूं कि हमारी सरकार ने कई ऐसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए जो बहुत उल्लेखनीय हैं। हम रक्षा मामलों में भी भारत को पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने का जो हमारा लक्ष्य है, उसको प्राप्त करने की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें : आगरा की युवती लखनऊ में हुई हैवानियत का शिकार, लखनऊ पुलिस ने की FIR
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप