राजस्थान: भाजपा सांसद ये क्या बोल गए? ‘कांग्रेस वापस आएगी’

Share

जयपुर: राजस्थान में बीजेपी सांसद ने गलती से कांग्रेस सरकार की वापसी का दावा कर दिया। धौलपुर से बीजेपी सांसद मनोज राजोरिया (Manoj Rajoria) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में राजोरिया ‘बीजेपी’ कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि ‘राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार आएगी।’ जब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद दिलाया कि वो क्या बोल गए हैं तो सांसद ने कहा, “राजस्थान में बीजेपी की सरकार बन रही है।”

मन की बात कार्यक्रम में फिसली जुबान

रविवार 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मन की बात कार्यक्रम के दौरान सांसद मनोज राजोरिया करौली में थे। मन की बात कार्यक्रम देखने के बाद वे कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई। राजोरिया ने कहा कि सरकार में बैठे अफसर गरीबों से रिश्वत लेने की कोशिश करते हैं। यह भ्रष्टाचार ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में वापस कांग्रेस की सरकार आएगी और कोई भी कर्मचारी अधिकारी गरीब से रुपए लेने की हिम्मत नहीं कर पाएगा।

ये भी पढ़ें: ‘द केरल स्टोरी’ के आरोपी साबित करने पर 1 करोड़ देंगे: मुस्लिम यूथ लीग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *