Rajasthan News: ‘राजस्थान में भी हिजाब को करना चाहिए बैन’, राज्य के कृषी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान

Rajasthan News
राजस्थान (Rajasthan News ) के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। राज्य के कृषि मंत्री ने कहा कि राजस्थन में हिजाब बैन होना चाहिए। अब इस बयान को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
कई प्रदेशों में है हिजाब बैन
बता दें कि सोमवार को मीडिया से बातचीत करने के दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का एक बयान सामने आया जिसमें उनका कहना है कि कई देशों में हिजाब पर प्रतिबंध है, यहां भी हिजाब पर प्रतिबंध होना चाहिए। अब इस बयान के बाद कई कयास लगाए जा रहे हैं। जिनमें मुस्लिम विरोधी आरोप लगाा कर इसे राजनीतिक मुद्दा उठा सकते हैं।
पूर्व में हुआ था बवाल
इससे पूर्व में बीजेपी सरकार में स्कूलों में लड़कियों को हिजाब पहनकर स्कूल नहीं जाने के फैसले को लेकर बवाल हुआ था. हालांकि दिसंबर 2023 में, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने पर लगे प्रतिबंध को हटाने का फ़ैसला लिया.उन्होंने कहा कि पहनने और भोजन का चयन व्यक्तिगत मामला है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप