
जयपुर: राजस्थान में रेवेन्यू डिपार्टमेंट के काम लंबित होने को लेकर मंत्रियों में तकरार हो गई। बात मंगलवार रात की है,राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक के दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटसरा आपस में उलझ गए।
बता दें इस बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री डोटसरा ने कहा कि राजस्व विभाग में सबसे ज्यादा लंबित मामले हैं। डोटसरा ने राजस्व मंत्री पर तंज करते हुए कहा कि राजस्व मंत्री चंडीगढ़ जाकर बैठ गए हैं, हम किससे जाकर कहें।
जिसके जबाव में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा आप काम बताइए, मैं चंडीगढ़ में बैठे-बैठे ही सब कर दूंगा।
हरीश चौधरी ने आगे कहा कि अगर फिर भी बहुत जरूरी हुआ तो मैं चार्टर लेकर जयपुर आ जाऊंगा।
चार्टर का नाम सुनते शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटसरा ने खिझते हुए अंदाज में कहा कि चार्टर का धौंस मत दिखाएं। मुख्यमंत्री के बीच-बचाव के बाद मामला ठंडा पड़ा।
बता दें राजस्थान में आने वाले दिनों बड़ी सियासी हलचल देखने को मिल सकती है। बता दें राजस्थान में पूरे मंत्रिमंडल का इस्तीफा लेकर सरकार का पुनर्गठन किया जा सकता है। सब कुछ ठीक रहा तो इसी सप्ताह गहलोत मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है।