Bihar: पप्पू यादव के कार्यालय में पुलिस की छापेमारी

Raid in Pappu Yadav Office

Raid in Pappu Yadav Office

Share

Raid in Pappu Yadav Office: बिहार में पूर्णियां लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के कार्यालय पर पुलिस की छापेमारी जारी है. इस मामले की सूचना जब पप्पू यादव को मिली तो वह अपने कार्यालय पहुंचे. उन्होंने पुलिस से पूछा कि किसके आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है.

वहीं पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है. पुलिस पप्पू यादव के कार्यालय में छापामार कार्रवाई में जुटी है. वकौल पप्पू यादव वह अपनी प्रचार गाड़ी सजा रहे थे. इसी बीच उनको सूचना मिली की उनके कार्यालय पर छापेमारी की जा रही है. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.

पप्पू यादव ने खुद की जान का खतरा बताया. उन्होंने कहा जिस दिन मैंने कांग्रेस ज्वाइन की उसी दिन मेरी सुरक्षा हटा दी गई थी. मामले में सदर एसडीपीओ ने बताया कि बिना अनुमति के प्रचार गाड़ी सजाने की सूचना मिली थी. इसी के क्रम में जांच की जा रही है.

बता दें कि विगत 20 मार्च को पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया था. इसके बाद वह पूर्णियां की ओर से लोकसभा टिकट मांग रहे थे. इंडी ब्लॉक से टिकट न मिलने पर पप्पू यादव ने चार अप्रैल को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने के लिए नामांकन किया. उन्हें चुनाव चिह्न कैंची दिया गया है.

वहीं पप्पू यादव ने इस बीच दुनिया छोड़ दूंगा लेकिन पूर्णियां नहीं छोड़ूंगा की बात कही थी. उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो पर भी कई सवाल दागे थे. अब फिलहाल यह छापेमारी क्यों की जा रही है और इसके बाद पुलिस क्या एक्शन लेगी यह तो बाद में ही पता लग पाएगा.

यह भी पढ़ें: Bihar: हत्या के मामले में कार्रवाई न होने का आरोप, आक्रोशितों ने दी वोट बहिष्कार की चेतावनी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप