राजनीतिराष्ट्रीय

Rahul Gandhi का नया लुक, भारत जोड़ो यात्रा वाले लुक को छोड़, सूट टाई में आए नज़र  

Rahul Gandhi: राहुल गांधी 7 दिन के ब्रिटेन दौरे पर है इस दौरान राहुल लंदन में अपनी पारंपरिक सफेद टी-शर्ट की जगह कोट-टाई पहने हुए नए लुक में नजर आए। उनका यह नया लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस दौरे की शुरूआत लंदल की केम्ब्रिज यूनिवर्सिटी(Cambridge University) में लेक्चर देने से होगी। बता दें कि सबोंधन में राहुल गांधी ‘लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी’ पर चर्चा करेंगे। इसी के साथ ही वे भारतीय प्रवासियों को भई सबोंधित करेगें।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपने लंबे बाल और दाढ़ी वाले लुक में दिखने के बाद राहुल गांधी अपने अलग ही लुक में नज़र आ रहे है। उनके इस लुक की फोटो काफी वायरल हो रही है। उनमें राहुल गांधी छोटे बाल और ट्रिम्ड दाढ़ी-मूछों में दिखाई  दे रहे है। दरअसल  कैंब्रिज जज बिजनेस स्कूल’ (कैम्ब्रिज जेबीएस) में विजिटिंग फेलो के तौर पर राहुल ‘लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी’ पर सबोंधन करेगें। ‘

कैंब्रिज जेबीएस ने ट्वीट कर कहा

कैंब्रिज जेबीएस ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘हमारे कैम्ब्रिज एमबीए कार्यक्रम को भारत के अग्रणी विपक्षी नेता और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी का स्वागत करके बहुत खुशी हुई।’’ ट्वीट में कहा गया, ‘‘वह आज ‘लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी’ विषय पर कैम्ब्रिज जेबीएस के विजिटिंग फेलो के तौर पर बोलेंगे।’’ 

ये भी पढ़े:Congress Adhiveshan: राहुल ने कहा ये मोदी अडाणी का रिश्ता क्या कहलाता है?

Related Articles

Back to top button