
Rahul Gandhi Visit Parbhani : महाराष्ट्र के परभणी में हिंसा हुई। पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया। एक दलित एक्टिविस्ट की न्यायिक हिरासत में मौत हो गई। इसी कड़ी में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पणभणी का दौरा किया। उन्होंने सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मुलाकात की। इसके बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात की। उन्होने सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि यह शत प्रतिशत कस्टोडियल हत्या है। इस युवा को इसलिए मारा गया है क्योंकि वो दलित है और वो संविधान की रक्षा कर रहा था।
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने उन परिवारों से मुलाकात की है और उन लोगों से भी जो मारे गए हैं और जिनके साथ मारपीट की गई है। उन्होंने मुझे पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिखाई, वीडियो दिखाया, फोटोग्राफ दिखाए। यह शत प्रतिशत कस्टोडियल हत्या है… इस युवा को इसलिए मारा गया है क्योंकि वो दलित है और वो संविधान की रक्षा कर रहा था… मैं (कार्रवाई से)संतुष्ट नहीं हूं… इन लोगों को पीटा गया है और यहां हत्या की गई है… ये कोई राजनीति नहीं है… यह न्याय का मामला है… जल्द से जल्द कार्रवाई शुरू होनी चाहिए।
यह है मामला
जानकारी के लिए बता दें कि 10 दिसंबर को परभणी रेलवे स्टेशन के सामने अंबेडकर स्मारक में संविधान की रेप्लिका में कांच लगा था। कथित तौर पर उसे तोड़ दिया गया था। पुलिस ने 50 लोगों को गिरफ्तार किया था। सोमनाथ सूर्यवंशी को भी गिरफ्तार किया गया था। तीन दिन बाद न्यायिक हिरासत में सोमनाथ की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, सोमनाथ को सीने में दर्द की शिकायत हुई। जिसके बाद भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें : 23 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय किसान दिवस, जानें क्या है इसका इतिहास
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप