
Rahul Gandhi: प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लिखे पत्र में राहुल गांधी से जवाहरलाल नेहरू के निजी पत्रों को लौटाने का आग्रह किया है।
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय पीएमएमएल ने औपचारिक रूप से भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा लिखे गए व्यक्तिगत पत्रों को वापस करने का आग्रह किया है। ये पत्र 2008 में यूपीए शासन के दौरान सोनिया गांधी को भेजे गए थे।
वापस करने का अनुरोध
दस दिसंबर को लिखे पत्र में पीएमएमएल के सदस्य रिजवान कादरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सोनिया गांधी से मूल पत्र वापस देने या फोटोकॉपी या डिजिटल प्रतियां उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इस साल सितंबर में भी पीएमएमएल ने सोनिया गांधी से पत्र वापस करने का अनुरोध किया था।
जवाहरलाल नेहरू द्वारा लिखे गए पत्रों को ऐतिहासिक माना जाता है। इन्हें 1971 में जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल द्वारा नेहरू मेमोरियल संग्रहालय एवं पुस्तकालय अब पीएमएमएल को सौंपे गए थे। हालांकि साल 2008 में कथित तौर पर उन्हें 51 बक्सों में पैक करके सोनिया गांधी को भेज दिया गया था।
हस्तियों के बीच पत्राचार शामिल
इस संग्रहालय में नेहरू और एडविना माउंटबेटन, अल्बर्ट आइंस्टीन, जयप्रकाश नारायण, पद्मजा नायडू, विजया लक्ष्मी पंडित, अरुणा आसफ अली, बाबू जगजीवन राम और गोविंद बल्लभ पंत जैसी प्रमुख हस्तियों के बीच पत्राचार शामिल है।
पीएमएमएल ने अपने पत्र में लिखा है कि ये पत्र भारतीय इतिहास के एक महत्वपूर्ण कालखंड के बारे में अमूल्य जानकारी प्रदान करते हैं। इसी कारण से पीएमएमएल ने इन पत्र को संस्था के अभिलेखागार में वापस भेजने की मांग की है।
व्यक्तिगत महत्व रखते है
पत्र में आगे लिखा है, “हम समझते हैं कि ये दस्तावेज ‘नेहरू परिवार’ के लिए व्यक्तिगत महत्व रखते है। पीएमएमएल का मानना है कि इन ऐतिहासिक सामग्रियों से विद्वानों और शोधकर्ताओं को बहुत लाभ होगा।
पीएमएमएल द्वारा पत्र वापस मांगे जाने के बाद बीजेपी ने गांधी परिवार पर निशाना साधा है। बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मुझे जो बात विशेष रूप से दिलचस्प लगी, वह यह है कि नेहरू जी ने एडविना माउंटबेटन को ऐसा क्या लिखा होगा जिसके लिए ऐसी सेंसरशिप की जरूरत पड़ी? क्या राहुल गांधी इन पत्रों को वापस पाने के लिए कार्रवाई करेंगे?
यह भी पढ़ें : Baliya: यूपी पुलिस का गालीबाज इंस्पेक्टर, दुकानदार को गाली देते हुए थप्पड़ों से पीटा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप