Baliya: यूपी पुलिस का गालीबाज इंस्पेक्टर, दुकानदार को गाली देते हुए थप्पड़ों से पीटा

Baliya

Baliya

Share

Baliya: कहते हैं सफलता में ज्ञान झलकता है, लेकिन जब यही ज्ञान अहंकार में बदल जाए तो आदमी अपने कर्तव्यों को न केवल ताख पर रख देता है. बल्कि मानवता को भी तार-तार कर देता हैं। कुछ यही हुआ उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हैं। कोई आम आदमी नहीं बल्कि, खुद इंस्पेक्टर साहब एसडीएम के सामने ही भरी बाजार में अपना आपा खो बैठे। इंस्पेक्टर साहब इतना आपा खो बैठे की दुकानदार को गंदी-गंदी गाली देने लगे।

रवि कुमार की मौजूदगी में

बता दें कि यह वायरल वीडियो बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां पर अतिक्रमण हटाने गए एसडीएम रवि कुमार की मौजूदगी में सिकंदरपुर थानाध्यक्ष विकास चंद्र पांडेय ने एक दुकानदार को न केवल बेइज्जत किया. बल्कि भरे बाजार में गंदी-गंदी गालियां भी दी। साथ ही इंस्पेक्टर साहब थप्पड़ मारते हुए भी गाली देते हुए नजर आ रहे हैं।

थाने में बंद कर दिया गया

अब ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को देख लोग अब पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं। दुकानदार ने बताया कि उसको दुकान से उठने में थोड़ा देर हुआ कि इंस्पेक्टर साहब गंदी गाली देने लगे। हद तो तब हो गई, जब साहब गाली के साथ- साथ थप्पड़ों की भी बरसात कर दी। अंत में दुकानदार को थाने में बंद कर दिया गया।

इंस्पेक्टर पर कार्रवाई होगी या नहीं

जब वायरल वीडियो को लेकर मीडिया सिकंदरपुर सीओ आशीष मिश्रा से बात की. उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी उनको है. मामले की जांच की जा रही है। जांच करने के बाद ही कुछ जानकारी दी जाएगी। वही एक तरफ बलिया जनपद में वीडियो वायरल होने से लोगों का पुलिस से भरोसा उठ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ लोग इस जांच का भी इंतजार कर रहे हैं कि आखिरकार वायरल वीडियो में स्पष्ट गंदी गाली देने वाले इस इंस्पेक्टर पर कार्रवाई होगी या नहीं।

यह भी पढ़ें : Punjab : विधायक रंधावा ने स्वास्तिक विहार में सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *