राहुल गांधी का बीजेपी पर निशाना, बोले… बैंक के दरवाजे छोटे व्यापारियों के लिए बंद, एक रुपया तक माफ नहीं

Rahul Gandhi in Ranchi
Share

Rahul Gandhi in Ranchi : लोकसभा में नेता विपक्ष और सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है. झारखंड के रांची में राहुल गांधी ने बीजेपी को छोटे व्यापारियों का अहित करने वाला बताया. वहीं अडानी-अंबानी के नाम पर फिर केंद्र सरकार को घेरा.

झारखंड के रांची लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, सब लोग जानते हैं कि भाजपा की सोच आदिवासियों के खिलाफ है। झारखंड के मुख्यमंत्री को भाजपा ने गिरफ्तार किया है, झारखंड के मुख्यमंत्री को डराने की कोशिश की है, धमकाने की कोशिश की है, गलत आरोप लगाए गए हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री पीछे नहीं हटे। उनके साथ ये इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वो आदिवासी हैं.

उन्होंने कहा, बेरोजगारी का मुख्य कारण है कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने नोट बंदी की और गलत GST लागू की. ये 2 योजनाएं विकास के कार्य नहीं हैं. ये छोटे-छोटे व्यापारियों को मारने के हथियार हैं। ये नरेंद्र मोदी जी ने इसलिए किया है क्योंकि छोटे व्यापारी खत्म हो जाएं और अडानी अंबानी जैसे अरबपति चाइना का माल हिंदुस्तान में बेचें। झारखंड की सरकार काम कर रही लेकिन भाजपा के लोगों ने पूरी संरचना तोड़ रखी है। बैंक के दरवाजे छोटे व्यापारियों के लिए बंद हैं…बैंक के दरवाजे अरबपतियों के लिए खुले हैं। 16 लाख करोड़ अरबपतियों का माफ हुआ है, छोटे व्यापारियों का 1 रुपया माफ नहीं हुआ है।”

राहुल गांधी ने कहा, हमारी लड़ाई विचारधारा की है। एक तरफ INDI गठबंधन और कांग्रेस जो संविधान की रक्षा कर रही है और गरीबों, किसानों, मजदूरों पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों की सरकार चलाना चाहती है. दूसरी तरफ वो शक्तियां जो संविधान को नष्ट करना चाहती है और ये भाजपा-RSS के वरिष्ठ नेताओं ने कहा है…प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं आरक्षण के खिलाफ हूं जबकि मैं आरक्षण के खिलाफ नहीं हूं और मैं आरक्षण को 50% से ज्यादा बढ़ाना चाहता हूं। मैं पीएम को कहा कि आप बढ़ाएं और जातीय जनगणना कीजिए हम आपको पूरा समर्थन देंगे। लेकिन उन्होंने मेरा जवाब तक नहीं दिया। हम झारखंड में जातीय जनगणना करेंगे और आरक्षण को बढ़ाएंगे…हम हर महिला को हर महीने बैंक खाते में 2500 रुपए देंगे।

यह भी पढ़ें : रसोई में तहखाना, तहखाने में मयखाना, महिला कर रही थी अवैध कारोबार, किया गया गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें