
Radhika Yadav Murder Case : गुरुग्राम की 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता के हाथों हुई हत्या के बाद, राधिका की सबसे करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. हिमांशिका का कहना है कि राधिका की जिंदगी कोर्ट पर जितनी आजाद दिखती थी, घर में उतनी ही घुटन और पाबंदियों से भरी हुई थी. हिमांशिका ने राधिका यादव की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर हो रही लव जिहाद की चर्चा पर भी जवाब दिया है.
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर अपनी चुप्पी तोड़ी
राधिका की मौत के दो दिन बाद, उसकी दस साल पुरानी दोस्त हिमांशिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर अपनी चुप्पी तोड़ी है. ‘राधिका यादव की हकीकत’ इस वीडियो में हिमांशिका ने बताया है कि राधिका के माता-पिता बहुत ही पारंपरिक सोच वाले थे और उस पर काफी पाबंदियां लगाते थे. उसे घर में घुटन महसूस होती थी. वह किसी से बातचीत करती तो उसे घर पर बताना होता था. हर चीज में रोक-टोक थी. हिमांशिका ने राधिका के कुछ अनदेखी तस्वीर और वीडियो भी दिखाए, जिनमें वह हंसते हुए नजर आ रही है. दोस्त का कहना है कि राधिका को तस्वीरें खिंचवाना और वीडियो बनवाना बहुत पसंद था, लेकिन धीरे-धीरे सब बंद हो गया.
बयान के पीछे की एक गहरी और दर्दनाक कहानी छुपी
हिमांशिका के खुलासे से यह साफ झलकता है कि राधिका के पिता के बयान के पीछे की एक गहरी और दर्दनाक कहानी छुपी है. हिमांशिका का कहना है कि राधिका 18 साल से टेनिस खेल रही थी यह सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि उसका जुनून था. लेकिन परिवार पर सामाजिक दबाव हावी था. वे बहुत अधिक सोचते थे कि लोग क्या कहेंगे. हिमांशिका ने राधिका को एक मासूम और दयालु इंसान के रूप में याद किया. उसने कहा हम 2012-13 से साथ में टेनिस खेलते थे, कई टूर्नामेंट्स में साथ गए. मैंने उसे कभी किसी और से बात करते नहीं देखा.
वह तो किसी से बात भी नहीं करती थी : हिमांशिका
बता दें कि राधिका यादव की हत्या की वजहों को लेकर कई तरह की अटकलें लग रही हैं. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया यूजर्स की तरफ से ‘लव जिहाद’ के दावे किए गए. राधिका यादव के साथ एक साल पुराने वीडियो में दिखे ऐक्टर इनामुल हक के साथ नाम जोड़कर इस तरह के दावे किए जा रहे हैं. पहले इनामुल हक ने कहा कि उनका राधिका के साथ सिर्फ प्रोफेशनल रिश्ता था, कोई पर्सनल बातचीत नहीं थी. अब राधिका की दोस्त हंसिका ने भी इन दावों को नाकारा है. हिमांशिका ने कहा, ‘लव जिहाद के बारे में बात हो रही है, किसी के पास कोई प्रूफ क्यों नहीं है? लव जिहाद वह तो किसी से बात भी नहीं करती थी.
यह भी पढ़ें : Bihar Free Electricity Scheme : 100 यूनिट फ्री बिजली! नीतीश कुमार का चुनावी धमाका, लाखों लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप