Etawah : सरकारी ट्यूबवैल की पानी की टंकी में गांव वालों ने देखा कुछ ऐसा कि रूह कांप गई…

Pythons Rescue : इटावा के चंबल बिहड़ी क्षेत्र में एक या दो नहीं तकरीबन दो दर्जन की संख्या में अजगर और एक सांप को देख लोगों के पसीने छूट गए. यह ख़बर जंगल में आग की तरह फैली और काफी संख्या में लोग इसे देखने पहुंचे. लोग दहशत के साथ कौतूहल वश इस नजारे को देख रहे थे.
गोपालपुर गांव का मामला
मामला इटावा के चंबल बिहड़ी क्षेत्र स्थित चकरनगर तहसील के गोपालपुर गांव का है. यहां सरकारी ट्यूबवैल की पानी की टंकी में करीब दो दर्जन अजगर और एक रसेल सांप मिला। अपने खेतों में काम करने गए गांवों वालों ने जब यह नजारा देखा तो वो हतप्रभ रह गए. ग्रामीणों में दहशत फैल गई, और उन्होंने तत्काल चंबल सेंचुरी के डीएफओ आगरा को सूचित किया।

घंटों चला रेस्क्यू ऑपरेशन
सूचना मिलते ही आगरा चंबल सेंचुरी और इटावा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद सभी अजगर और सांप को सुरक्षित निकाल लिया। यह रेस्क्यू अभियान चंबल इलाके में अब तक का सबसे बड़ा अभियान माना जा रहा है। सभी अजगर और सांप को उनके प्राकृतिक वास में छोड़ दिया गया है। बताया गया कि इटावा में पिछले एक दशक में करीब 5000 अजगर रेस्क्यू किए जा चुके हैं, जिनमें से 5 किलो से लेकर 100 किलो वजन तक के अजगर शामिल हैं।
हो रही हैं बड़े पैमाने पर अजगर निकलने की घटनाएं
चंबल क्षेत्र में पिछले 20 वर्षों से बड़े पैमाने पर अजगर निकलने की घटनाएं हो रही हैं। वन विभाग ने इस समस्या से निपटने के लिए गांव-गांव में जागरूकता अभियान शुरू किया है, जिसमें लोगों को सांप को नुकसान न पहुंचाने और उनकी सूचना वन विभाग को देने की सलाह दी जा रही है।
ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
चंबल सेंचुरी के वन क्षेत्राधिकारी के के त्यागी ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया, जिसमें दो दर्जन से अधिक अजगर और एक सांप का सफल रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और खेतों में काम करना शुरू कर दिया।
रिपोर्टः चंचल संजय दुबे, संवाददाता, इटावा, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें : बिहार के नए DGP बने आलोक राज, कड़क मिजाज पुलिस अफसरों में होती है गिनती, संगीत से खास लगाव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप