Punjab

15000 रुपए रिश्वत लेता पी. एस. पी. सी. एल. का जे. ई. विजिलेंस ब्यूरो ने किया काबू

Punjab News : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही अपनी मुहिम के दौरान पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमटिड (पीऐसपीसीऐल), सब-स्टेशन, कंधाला जट्टां जिला होशियारपुर में तैनात जूनियर इंजीनियर (जेई) बलजीत सिंह को 15000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

आज यहाँ यह खुलासा करते हुये विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह केस होशियारपुर जिले के गाँव सीकरी के एक निवासी द्वारा दायर की गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है.

नया ट्रांसफर्मर लगाने के बदले 20000 रुपए की माँग की थी

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलेस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया कि उक्त जेई ने उसके गाँव में बिजली सप्लाई लोड को ठीक करने के लिए एक नया ट्रांसफर्मर लगाने के बदले 20000 रुपए की माँग की थी परन्तु उसकी विनती पर सौदा 15000 रुपए में तय हो गया.

रंगे हाथों काबू कर लिया

प्रवक्ता ने आगे कहा कि शिकायत की तस्दीक के बाद जालंधर रेंज की विजीलैंस टीम ने जाल बिछाया और उक्त मुलजिम को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 15000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया.

इस मामले की आगे की जांच जारी

इस सम्बन्ध में विजीलेंस ब्यूरो पुलिस थाना, जालंधर रेंज में उक्त जेई के विरुद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है. दोषी को कल समर्थ अदालत में पेश किया जायेगा और इस मामले की आगे जांच जारी है.

यह भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रा में बड़ा हादसा: ब्रेक फेल होते ही टकराईं 4 बसें, 25 श्रद्धालु घायल – मचा हड़कंप!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button