
Punjab News : पंजाब सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो – सहनशीलता नीति की दृढ़ता से पालन करते हुये डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) क्राइम अगेंस्ट वूमैन (सी. ए. डब्ल्यू.) फरीदकोट राजनपाल को सीनियर सुपरिटेंडेंट आफ पुलिस (एसएसपी) फरीदकोट दफ़्तर को रिश्वत देने की कोशिश के दोष के अंतर्गत निलंबित कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले, एसएसपी फरीदकोट को डीएसपी राजनपाल के विरुद्ध शिकायत मिली थी, जिसमें पीड़ित पक्ष ने उस पर विवाह सम्बन्धी झगड़े को सुलझाने के लिए पैसे लेने का दोष लगाया था और डीएसपी के विरुद्ध कार्यवाही की माँग की थी.
एक लाख रुपए की रिश्वत देने की कोशिश की
इस सम्बन्धी विवरण सांझे करते हुये पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि दोषी डीएसपी राजनपाल ने अपने विरुद्ध दर्ज शिकायत का निपटारा करने के लिए एसएसपी दफ्तर को 1 लाख रुपए की रिश्वत देने की कोशिश की.
नियमों के अनुसार सख्त विभागीय कार्यवाही शुरू की जायेगी
प्रवक्ता ने कहा कि फरीदकोट पुलिस ने दोषी डीएसपी के विरुद्ध तुरंत और सख्त कार्यवाही करते हुए आपराधिक मामला दर्ज करके उसको गिरफ्तार कर लिया है. प्रवक्ता ने आगे कहा कि दोषी अधिकारी के विरुद्ध पंजाब सिवल सेवा नियमों के अनुसार सख्त विभागीय कार्यवाही शुरू की जायेगी.
उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए वचनबद्ध
प्रवक्ता ने कहा, पंजाब सरकार पुलिस फोर्स में इमानदारी और जवाबदेही के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए वचनबद्ध है. भ्रष्ट अभ्यासों में शामिल पाये जाने वाले किसी भी अधिकारी के विरुद्ध सख्त कानूनी और अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी.
इस सम्बन्ध में पुलिस थाना सिटी फरीदकोट में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 और 8 के अंतर्गत एफआईआर नंबर 289 तारीख 04/ 07/ 2025 को केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रा में बड़ा हादसा: ब्रेक फेल होते ही टकराईं 4 बसें, 25 श्रद्धालु घायल – मचा हड़कंप!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप