Punjab

सरहद पार से नशा तस्करी करने वाले नैटवर्क का अमृतसर में पर्दाफाश, 5 किलो हेरोइन सहित चार गिरफ्तार

Punjab News : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों अनुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चल रही मुहिम के दौरान काउन्टर इंटेलिजेंस (सीआइ) अमृतसर ने पाकिस्तान के साथ संबंधों वाले एक नशा तस्करी माड्यूल का पर्दाफाश किया और इसके चार गुर्गों को 5 किलो हेरोइन सहित गिरफ़्तार किया है. यह जानकारी डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने शनिवार को यहाँ दी.

गिरफ़्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान रेशम सिंह, गुरपिन्दर सिंह दोनों निवासी धनोए कलाँ (अमृतसर), रूपप्रीत सिंह और शुभकर मनजीत सिंह दोनों निवासी सहिनेवाली (अमृतसर) के तौर पर हुई है. पुलिस टीमों ने 5 किलो हेरोइन बरामद करने के अलावा उनकी महिन्दरा थार ( पीबी- ऐफसी- 7002) और हीरो सपलैंडर मोटरसाईकल ( पीबी- डीवी- 6761) को भी ज़ब्त किया है, जिनका प्रयोग खेपों को लाने- लेजाने के लिए किया जाता था.

नशीले पदार्थों की खेप फेंकने के लिए ड्रोन का प्रयोग करता था

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि मुलजिम पाकिस्तान स्थित तस्कर काका, जोकि पाकिस्तान के दयाल का रहने वाला है, के निर्देशों अधीन काम कर रहे थे. जिक्रयोग्य है तस्कर काका सरहद पार से नशीले पदार्थों की खेप फेंकने के लिए ड्रोन का प्रयोग करता था, उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किये गए मुलजिम नशीले पदार्थों की खेपें राज्य में आगे अन्य नशा कारोबारियों तक पहुँचाते थे.

नशीले पदार्थों की खेप प्राप्त करने के बारे पुख़्ता सूचना मिली थी

डीजीपी ने ऑपरेशन सम्बन्धी विवरण सांझा करते हुये कहा कि काउन्टर इंटेलिजेंस, अमृतसर की टीमों को अमृतसर के गाँव धनोए कलाँ के नजदीक पड़ते भारत- पाकिस्तान सरहदी क्षेत्र के नजदीक कुछ व्यक्तियों की तरफ से नशीले पदार्थों की खेप प्राप्त करने के बारे पुख़्ता सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि तेजी से कार्यवाही करते हुए पुलिस टीमों ने अटारी से पुल कंजरी रोड, अमृतसर की ओर जाते हुये चार व्यक्तियों को रोक कर तब काबू कर लिया, जब वह अपने वाहनों पर खेप पहुँचाने जा रहे थे और उनके कब्जे में से हेरोइन की खेप भी बरामद की, उन्होंने बताया कि इस मामले में नैटवर्क के अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए और जांच की जा रही है. आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगियां होने की संभावना है.

इस सम्बन्ध में अमृतसर के पुलिस स्टेशन स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 25 और 29 के अंतर्गत एफआईआर नंबर 36 तारीख़ 05-07-2025 को केस दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें : बीजेपी ने ऑटो कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जारी किया था तुगलकी फरमान : AAP दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button